सीमा हैदर के बारेमे
सीमा हैदर नाम की एक महिला पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आ गई। पबजी खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के साथ उसका अफेयर हो गया। करीब तीन साल तक फोन पर बातचीत के बाद सीमा ने भारत आने का फैसला किया और नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा आ गई। यहां करीब डेढ़ महीने रहने के बाद पुलिस को इसकी खबर हो गई। सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पांच दिन बाद ही दोनों को जमानत मिल गई। सीमा की प्रेम कहानी की चर्चा दुनियाभर में हुई।
कितने फोलोवर है सीमा हैदर के
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर आड़े दिन सोसियल मीडिया पर अपने पति सचिन के साथ दिखाई देती है। सीमा हैदर पति सचिन मीणा के साथ रोमांस की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। सीमा हैदर अपने डांस की वजह से भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाती दिखती हैं। सीमा के आए दिनों वीडियो वायरल होते रहते हैं। वह अपने और अपनी लाइफ के बारे में भी खुलकर बात करती हैं। यही वजह है कि सीमा यूट्यूब पर भी छाई रहती हैं।
यूट्यूब से कितना पैसा कमाती है सीमा हैदर
यूट्यूब से हुई सीमा की इतनी कमाई बता दें कि सीमा हैदर के यूट्यूब पर और सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं। एबीपी से बात करते हुए सीमा ने एक बार खुलासा किया था कि कई लोग उनसे यह पूछ रहे हैं कि आप यूट्यूब पर हो तो आपकी इनकम हो रही है ? तो बता दूं कि मेरी कमाई होना शुरू हो गई है। यूट्यूब से सबसे पहले मुझे 45 हजार रुपये मिले थे और अब तो बढ़ गए हैं।
केसे पेसे कमाती है सीमा हैदर
सीमा हैदर ने यूट्यूब कमाई का बताया राज सीमा से आगे पूछा गया कि एक हजार व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं ? इस सीमा कहती हैं कि सब आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। हमारी कई वीडियो वायरल होती हैं जिसे लेकर हमें कुछ पैसे मिल जाते हैं। अगर आप पांच मिनट का वीडियो डाल रहे हैं तो एक हजार होने पर 25 रुपये मिलते हैं। वहीं अगर आपने यूट्यूब शॉर्ट्स डाले हैं तो 1 हजार व्यूज पर 1 डॉलर की कमाई होती है। अधिकतर लोग ऐसे भी हैं जो प्रमोशन का सहारा लेते हैं।